💔 लव मैरिज करने वाली युवती ने गृहकलेश से तंग आकर फांसी लगाकर की आत्महत्या
गढ़मुक्तेश्वर में दर्दनाक घटना, सात महीने पहले की थी मर्जी से शादी
सुशील शर्मा
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करने वाली एक 23 वर्षीय युवती ने गृहकलेश से तंग आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना गढ़मुक्तेश्वर नानपुर की बताई जा रही है, जहां की रहने वाली युवती ने करीब सात महीने पहले नानपुर निवासी एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था। परिवार के खिलाफ जाकर, अपनी मर्जी से शादी करने वाली युवती ने एक सुखी जीवन का सपना देखा था, मगर ये सपना अधूरा रह गया।
गृहकलेश बना आत्महत्या की वजह?
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि युवती का अपने ससुराल में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इन्हीं घरेलू विवादों से मानसिक रूप से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस ने की मौके पर पहुंचकर जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी नीरज कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
गांव में छाया मातम, सवालों के घेरे में रिश्ते
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। युवती के मायके वालों से भी पुलिस संपर्क में है और उनकी ओर से तहरीर का इंतजार किया जा रहा है।
🔍 पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
📌 इस दुखद घटना ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि प्रेम विवाह के बाद भी यदि जीवन में शांति और सम्मान न मिले, तो समाज की सोच में कहां कमी रह जाती है?





Post a Comment