कैफ उर्फ चीनी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ शातिर बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या, लूट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में था वांछित | पिलखुवा पुलिस को बड़ी कामयाबी
सुशील शर्मा
पिलखुवा (हापुड़) जनपद हापुड़ की पिलखुवा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। देर रात चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गोली लगने के बाद दबोच लिया। घायल अवस्था में पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिलखुवा थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अलीगढ़ का शातिर अपराधी निकला कैफ उर्फ चीनी
गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम कैफ उर्फ चीनी पुत्र गुलशेर निवासी निशातगंज, जीवनगढ़ थाना क्वार्सी, जनपद अलीगढ़ बताया है। पूछताछ में पता चला कि वह अलीगढ़ में हत्या के एक संगीन मामले में वांछित चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस रिकॉर्ड में कैफ का नाम हत्या, लूट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में दर्ज है। अलीगढ़ जिले के थानों में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले पंजीकृत हैं।
इलाके में सक्रिय गैंग से भी जुड़े तार
पुलिस सूत्रों की मानें तो कैफ का संबंध अलीगढ़ व आसपास के जिलों में सक्रिय एक अंतरजनपदीय आपराधिक गिरोह से भी रहा है, जो हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
पुलिस की सख्ती का दिख रहा असर
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जनपद में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार चेकिंग अभियान और गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि "अपराधियों को या तो सलाखों के पीछे जाना होगा या जनपद छोड़ना होगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
इलाज के बाद होगी कोर्ट में पेशी
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके ठीक होते ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। साथ ही अलीगढ़ पुलिस से समन्वय कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment