News Expert - Sushil Sharma
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के कर्मचारी थाने पहुंच गए। मामला गांव भदस्याना निवासी उपभोक्ता अमरपाल और विद्युत विभाग के संविदा कर्मी प्रदीप के बीच हुए विवाद का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार संविदा कर्मी प्रदीप बकाया बिल जमाकराने के लिए उपभोक्ता अमरपाल के घर गया था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में विवाद में बदल गई। आरोप है कि विवाद के दौरान दोनों ओर से तीखी नोकझोंक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की।
इसी कार्रवाई से नाराज विद्युत कर्मी सुबह थाने पहुंच गए और थाना प्रभारी से बातचीत कर संविदा कर्मी प्रदीप पर की गई पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही गांव के रहने वाले हैं। विवाद की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने निष्पक्ष रूप से शांति भंग की कार्रवाई की है और मामले की जांच जारी है।
इधर, संविदा कर्मियों में पुलिस कार्रवाई को लेकर काफी रोष देखने को मिला। नाराज कर्मियों ने विरोध जताते हुए थाना बहादुरगढ़ की बिजली सप्लाई ही काट दी और थाने के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया। इससे कुछ देर के लिए थाने का कामकाज प्रभावित रहा।विद्युत विभाग के एक्सईएन एस.के. वर्मा ने बताया कि उपभोक्ता और संविदा कर्मी के बीच विवाद की जानकारी उन्हें मिली है। संविदा कर्मियों ने आरोप लगाया है कि उपभोक्ता ने उनके साथी के साथ अभद्र व्यवहार किया था, लेकिन पुलिस ने उल्टे संविदा कर्मी के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी। इसी के विरोध में बिजली सप्लाई काटी गई। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण पर उच्चाधिकारियों से वार्ता चल रही है।















Post a Comment