News Expert - Sushil Sharma
हापुड़। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। देर रात शिवा होटल के सामने हुई इस दुर्घटना ने आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। हादसे की वजह तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोलन निवासी शाकिब, गुलजार, मुजीब, मौज्जम तथा लिसाड़ी गेट निवासी इसरार कार से मुरादाबाद की ओर से लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे के आसपास जब उनकी कार शिवा होटल के नजदीक पहुंची, तभी चालक अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और उछलकर दूसरी लेन में जा घुसी। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर ही मलबे में तब्दील हो गए और हाईवे पर यातायात कुछ देर तक प्रभावित रहा।
धमाके जैसी आवाज सुनकर आस-पास के लोग तुरंत मौके पर दौड़े। कार में फंसे घायलों को निकालने में स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बाबूगढ़ थाना पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने शाकिब और मौज्जम को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुलजार, मुजीब और इसरार की हालत नाजुक बनी हुई है। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ स्थित एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इनमें से एक घायल की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो सवार लोग भी चोटिल हुए हैं, लेकिन हादसे के तुरंत बाद उनके परिजन उन्हें किसी अन्य वाहन से अस्पताल लेकर चले गए। पुलिस अब उनकी पहचान व पूरी जानकारी जुटा रही है। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार से होने वाली दुर्घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाबूगढ़ पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और वाहनों के नंबर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।
















Post a Comment