Top News

सुबह की सरसराती ठंड में हुआ दर्दनाक हादसा


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़। सोमवार की सुबह दिन निकलते ही जेएमएस फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज़ सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि आकाश पुत्र रामपाल (उम्र 26 वर्ष), निवासी गरिमा गार्डन थाना टीला मोड़, गाज़ियाबाद अपने मैक्स टाटा छोटा हाथी (DL1LAG9634) से सियाना, बुलंदशहर से गाज़ियाबाद की ओर जा रहा था।

इसी दौरान पीछे से तेज रफ़्तार में आ रही स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP14CE8798), जिसे विकास चौहान पुत्र बृजेश चौहान (उम्र 35 वर्ष), निवासी चांदपुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर चला रहे थे, ने छोटे हाथी में जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुई इस टक्कर से दोनों वाहन सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और विकास गम्भीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उनकी तेज प्रतिक्रिया और बेहतर पुलिस व्यवस्थापन के चलते घायल विकास चौहान को बिना समय गंवाए देव नंदिनी अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

मौके पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक सुचारू कराया और दुर्घटना के संबंध में दोनों वाहनों के कागज़ात तथा परिस्थितियों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ़्तार और लापरवाही कारण प्रतीत हो रहे हैं, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।














Post a Comment

Previous Post Next Post