News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - जिले में गौकशी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात थाना कपूरपुर क्षेत्र में पुलिस व 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच जोरदार मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हसीन उर्फ शातिर गौकश ढेर हो गया। मौके से अवैध पिस्टल, कारतूस और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। पुलिस की यह कार्रवाई रात भर चर्चा का विषय बनी रही।
रविवार देर रात डायल-112 पर सूचना मिली कि कुछ गौकश प्रतिबंधित पशुओं को इकट्ठा कर कहीं बाहर ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पर थाना कपूरपुर प्रभारी विनोद पांडे अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और संदिग्ध कार की घेराबंदी की। जैसे ही कार चालक ने स्वयं को घिरा देखा, उसने थाना प्रभारी विनोद पांडे पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। गोली उनके सिर के ऊपर से गुजरती हुई निकली, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। बदमाश की लगातार गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने तुरंत पोज़िशन लेकर आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश को गोली लगी और वह वाहन के पास ही घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे सीएचसी धौलाना भिजवाया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ में मारा गया बदमाश हसीन पुत्र इकरार, निवासी ग्राम मैनौटा थाना असमोली जिला सम्भल था। हसीन थाना असमोली का हिस्ट्रीशीटर था और उस पर गौकशी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित करीब दो दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। इसके अलावा वह थाना कपूरपुर के मुकदमा संख्या 144/25, धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि “थाना कपूरपुर पुलिस को गौकशी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। दबिश के दौरान बदमाश हसीन ने पुलिस पार्टी पर अचानक फायरिंग की और थाना प्रभारी विनोद पांडे को निशाना बनाने की कोशिश की। पुलिस ने अत्यंत सूझबूझ और साहस के साथ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हुआ और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक पर करीब दो दर्जन मुकदमे और 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मौके से अवैध हथियार व वाहन बरामद हुए हैं। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।”
इस मुठभेड़ को हापुड़ पुलिस ने बड़ी उपलब्धि माना है, क्योंकि हसीन पश्चिमी यूपी का शातिर और अत्यंत वांछित गौकश था और कई जिलों की पुलिस उसकी तलाश में थी। उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से चुनौती बनी हुई थी।

















Post a Comment