Top News

रहस्यमय तरीके से हुए दो मासूम लापता, संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज ने बढ़ाई पुलिस की चिंता


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़ - ब्रजघाट क्षेत्र से दो मासूम बच्चों के अचानक लापता होने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मंगलवार, 6 नवंबर को अपने घर से कुछ दूरी पर खाना खाने गए दोनों बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। परिजन पूरे दिनभर खोजबीन करते रहे, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला।

गढ़ नगर के मोहल्ला जमींदारन निवासी अनीता का 8 वर्षीय बेटा कार्तिक और 7 वर्षीय चिराग (धेवता) मंगलवार की दोपहर ब्रजघाट क्षेत्र में भोजन लेने गए थे। लेकिन इसके बाद से दोनों का कहीं पता नहीं चला। परिवार ने आसपास के इलाकों, घाटों और भीड़भाड़ वाले स्थानों में तलाश की, मगर बच्चे हाथ नहीं आए। हैरान-परेशान मां ने कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पहुंचकर बच्चों की सुरक्षित बरामदगी की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच के क्रम में रविवार को एक अहम CCTV फुटेज सामने आई है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दोनों मासूमों को साथ लेकर जाता दिखाई दे रहा है। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि व्यक्ति बच्चों को बहला-फुसलाकर कहीं ले जा रहा है। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने संदिग्ध की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए कई टीमें सक्रिय कर दी हैं।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि “प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। संदिग्ध की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।” बच्चों की तलाश में ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस भी ब्रजघाट क्षेत्र, गंगा के किनारे, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, आसपास के बाजार हर संवेदनशील स्थान पर सक्रिय है।

इन सभी जगहों पर पुलिसकर्मियों को सख्त निगरानी में लगाया गया है। कई टीमें संदिग्ध की आवाजाही से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सूचना को खंगाल रही हैं। परिजन लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि बच्चों को जल्द से जल्द सकुशल वापस लाया जाए। परिवार की बेबसी और चिंता ने पूरे मोहल्ले का माहौल भावुक कर दिया है।













Post a Comment

Previous Post Next Post