News Expert - Sushil Sharma
पिलखुवा (हापुड़)। कोहरे की चादर ने सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बड़ा सड़क हादसा करा दिया। थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निजामपुर बाईपास के पास मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे मार्ग पर पांच कारों और एक बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि आगे चल रहे वाहन मुश्किल से दिखाई दे रहे थे। इसी दौरान अचानक एक वाहन के ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहे वाहन एक-एक कर आपस में टकराते चले गए। पहले पांच चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए, वहीं पीछे से आ रहे बाइक सवार को क्षतिग्रस्त वाहन समय रहते नजर नहीं आए और वह भी हादसे की चपेट में आ गया।
इस दुर्घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही थाना पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

















Post a Comment