Top News

हापुड़ में रेड अलर्ट चेकिंग के दौरान बड़ा खुलासा, 37 किलो अवैध हाइड्रो फ्लोरिक एसिड के साथ युवक गिरफ्तार


News Expert - Sushil Sharma 

पिलखुवा - दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ी हुई है। प्रदेशभर में जारी हाई अलर्ट के बीच हापुड़ पुलिस ने सुरक्षा के मोर्चे पर बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार देर रात थाना पिलखुवा पुलिस ने रेड अलर्ट चेकिंग के दौरान एक युवक को हिण्डालपुर बम्बा क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 37 किलोग्राम अवैध हाइड्रो फ्लोरिक एसिड बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और खतरनाक रासायनिक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शोएब पुत्र कदीर निवासी ग्राम उमरी कला, थाना कांठ, जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी पिलखुवा ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में एक युवक कैन लेकर जा रहा था। शक होने पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो कैन में हाइड्रो फ्लोरिक एसिड भरा पाया गया, जो अत्यंत खतरनाक एवं नियंत्रित रासायनिक पदार्थों की श्रेणी में आता है। बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद एसिड की रासायनिक जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसका स्रोत और उपयोग कहां किया जा रहा था। पुलिस को संदेह है कि यह एसिड किसी अवैध औद्योगिक या रासायनिक कार्य में प्रयुक्त किया जाना था।

जानकारी के अनुसार शोएब हापुड़ के बुलादशहर रोड पर शीशे की दुकान है शोएब शीशे काटने का काम करता है। डिजाइनर शीशा बनाने के लिए शोएब हाइड्रो फ्लोरिक एसिड केमिकल का उपयोग करता था। शोएब ने डिजाइनर शीशा बनाने का काम महाराष्ट्र में सीखा था जिसके बाद कुछ समय शोएब ने हरियाणा में काम किया। और उसके बाद उसने हापुड़ बुलंदशहर रोड पर अपनी दुकान खोली और डिजाइनर शीशा काटने का काम करने लगा। शोएब हाइड्रो फ्लोरिक एसिड केमिकल समय समय पर शीशा काटने के लिए लाता था। इससे पहले कभी उसकी धरपकड़ नहीं हुई। दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस की सख्ती और मुस्तैद चेकिंग की चपेट में आने के बाद शोएब को हाइड्रो फ्लोरिक एसिड केमिकल के साथ गिरफ्तार किया गया।

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि, “पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। खतरनाक रसायनों की अवैध खरीद-फरोख्त करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में जनपद की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” इस संबंध में थाना पिलखुवा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि शोएब यह एसिड कहां से लेकर आया और इसका उपयोग कहां किया जाना था।













Post a Comment

Previous Post Next Post