Top News

बेटी के नामकरण की खुशियों में गूंजी गोली, युवक गंभीर घायल


News Expert - Ajay Verma 

पिलखुवा - पिलखुवा क्षेत्र के गांव पबला में रविवार की शाम खुशियों का माहौल अचानक चीख-पुकार में बदल गया, जब एक नामकरण समारोह के दौरान अवैध तमंचे से हुई फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अजय ठाकुर के घर 9 नवंबर को पुत्री का जन्म हुआ था। रविवार, 17 नवंबर को नामकरण समारोह रखा गया था। कार्यक्रम में रिश्तेदारों के साथ-साथ अजय ठाकुर के साले तुषार और देव राघव अपने दोस्त केशव के साथ पहुंचे थे। घर में खाना-पीना चल रहा था और माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा था।

इसी दौरान अजय ठाकुर अचानक घर के अंदर गया और अवैध तमंचा निकाल लाया। बताया जा रहा है कि वह तमंचे को लोड कर रहा था, तभी अचानक गोली चल पड़ी। गोली पास में मौजूद केशव को जा लगी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। खुशियों से भरा घर कुछ ही पलों में अफरातफरी में बदल गया।

आनन-फानन में केशव को उसके साथियों ने जीएस हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी श्योपाल सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों व परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस टीम नामकरण स्थल पर पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि समारोह के बीच अचानक फायरिंग की आवाज आई और देखा कि केशव गंभीर रूप से घायल पड़ा है। पुलिस ने मौके से तमंचा भी बरामद किया।

उधर, घायल युवक के पिता का कहना है कि उनका बेटा सुबह घर से यह कहकर निकला था कि वह लाइब्रेरी में पढ़ने जा रहा है। परिवार को इस बात की भनक भी नहीं थी कि वह दोस्तों के साथ नामकरण समारोह में पहुंच गया है। जब परिजनों को सूचना मिली कि केशव को गोली लग गई है, तो वे गाजियाबाद वेव सिटी से दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे को खून से लथपथ देख उनके होश उड़ गए।

पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।











Post a Comment

Previous Post Next Post