Top News

श्रीराम कथा स्थल का डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा, व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश


News Expert - Ajay Verma 

पिलखुवा/हापुड़ - पिलखुवा के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आगामी 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होने जा रही संगीत मयी श्रीराम कथा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयोजन समिति एवं प्रशासन दोनों स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने स्वयं कथा स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मंच निर्माण, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था तथा अस्थाई शौचालयों को लेकर संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कथा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, ऐसे में सुरक्षा और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने कहा “श्रीराम कथा जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना है। इसलिए हमारी प्राथमिकता यह है कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले और बेहतर ढंग से पूरी हों। हमने अधिकारियों को पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।” डीएम ने यह भी कहा कि कार्यक्रम की भीड़ और ट्रैफिक की दृष्टि से पुलिस, फायर, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस वर्ष श्रीराम कथा का वाचन देश के प्रख्यात कवि, वक्ता और मंच संचालक डॉ. कुमार विश्वास द्वारा किया जाएगा, जिसे लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कथा स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विभु बंसल, क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान, नगरपालिका अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने विभिन्न व्यवस्थाओं की रूपरेखा का अवलोकन किया और समय रहते सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने पर जोर दिया।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रामलीला मैदान में लंबे समय बाद इतने बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन होने जा रहा है, जिससे नगर में उल्लास और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है। आयोजन समिति का दावा है कि तीनों दिन श्रद्धालुओं के बैठने, पार्किंग और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।













Post a Comment

Previous Post Next Post