News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - बुलंदशहर रोड पर कुछ युवकों द्वारा कारों की छतों पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। व्यस्त सड़क पर हुड़दंग मचाते हुए युवकों को तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते और खतरनाक ऐक्शन करते देखा गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।
पुलिस ने शुरू की तलाश, पहचान की प्रक्रिया तेज
वीडियो वायरल होने के बाद हाफिजपुर थाना पुलिस ने इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फुटेज की मदद से युवकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि “सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह का जोखिम भरा स्टंट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उधर, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज छविराम ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वाहनों को कब्जे में लेकर चालान की प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस की संभावित कार्रवाई
पुलिस विभाग ऐसे मामलों में आमतौर पर निम्न कदम उठाता है
सड़क पर अवैध स्टंट करने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई
वाहनों को सीज करना
लाइसेंस निलंबित या रद्द करने की संस्तुति
चालान के साथ जुर्माने की वसूली
बार-बार ऐसा करने वालों पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक मार्गों को निजी मंच समझकर जानलेवा करतब करने वालों पर अब सख्त नकेल डाली जाएगी।
स्टंट के गंभीर खतरे - विशेषज्ञों के अनुसार सड़क पर स्टंट करने से
चालक सहित अन्य युवकों की जान को गंभीर खतरा
पीछे से आ रहे वाहनों के भिड़ने की आशंका
अचानक ब्रेक लगाने या गाड़ी फिसलने से बड़ी दुर्घटना
राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा पर संकट
सड़क जाम और अफरा-तफरी की स्थिति
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ऐसे स्टंट सेकेंडों में बड़ा हादसा कर सकते हैं, जिसकी कीमत कई परिवारों को जान से चुकानी पड़ सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर किसी भी तरह के स्टंट या हुड़दंग से दूर रहें। यदि कहीं कोई इस तरह की गतिविधि करता दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
![]() |

















Post a Comment