Top News

देवनंदिनी फ्लाईओवर के पास डीआईओएस की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचीं अधिकारी


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़ - देहात क्षेत्र की गढ़ रोड स्थित देवनंदिनी फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिले की डीआईओएस डॉ. श्वेता पूठिया की सरकारी गाड़ी को पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुई दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि डीआईओएस और चालक दोनों सुरक्षित रहे।

जानकारी के अनुसार, डीआईओएस अपनी सरकारी गाड़ी से किसी शासकीय कार्य पर जा रही थीं। जैसे ही वाहन देवनंदिनी फ्लाईओवर के समीप पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई बस नियंत्रण खोकर उनकी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में जोरदार झटका लगा और आसपास मौजूद लोग भी दहशत में आ गए।

सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों ने गाड़ी रुकवाकर हालात को समझने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन क्षतिग्रस्त होने के बावजूद किसी तरह जनहानि नहीं हुई, जो बड़ी राहत की बात है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे कराकर यातायात सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बस चालक से प्रारंभिक पूछताछ भी की है।

हालांकि किसी के घायल न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है, लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बस चालक लापरवाही से वाहन तो नहीं चला रहा था। वाहन की स्पीड, ब्रेकिंग दूरी और मौके के हालात का निरीक्षण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फ्लाईओवर के पास अक्सर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है।














Post a Comment

Previous Post Next Post