फाइनेंस कंपनी में दो युवकों ने एक युवक के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा
हापुड़ - नगरपालिका मार्किट स्थित एक फाइनेंस कंपनी में मारपीट की घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें दो युवक एक अन्य युवक को बेरहमी से पीटते और घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के वायरल होते ही पुलिस और स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गई।
सूत्रों के अनुसार, घटना हापुड़ नगर क्षेत्र की है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि वह फाइनेंस कंपनी की बिल्डिंग के नीचे से ऊपर कार्यालय की ओर जा रहा था, तभी वहां मौजूद दो युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया, तो दोनों युवकों ने फाइनेंस कंपनी के अंदर घुसकर उसके साथ बेरहमी से मार पिटाई शुरू कर दी ।
वीडियो में दिखी बर्बरता, कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी युवक पीड़ित को घसीटते हुए मारते हैं और बाहर ले जाने का प्रयास करते हैं। इसी दौरान फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारी बीच में आए और किसी तरह से उसे छुड़ाया।
कोतवाली पहुंचे दोनों पक्ष, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पीड़ित युवक नगर कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक के चोटों के मद्देनज़र मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। वहीं दूसरी ओर, आरोपित युवकों की ओर से भी मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत दर्ज कराई गई है।
नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि "घटना की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से मिले बयान, वायरल वीडियो और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।"







Post a Comment