हैदरनगर नंगौला गांव में सात दिन में तीन किशोरियां लापता, पुलिस सतर्क, दो बरामद
न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा
हापुड़ - नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हैदरनगर नंगौला में बीते एक सप्ताह के भीतर तीन किशोरियों के अचानक लापता हो जाने की घटनाओं से गांव में हड़कंप मच गया है। इनमें से दो मामलों में युवकों पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है, जबकि तीसरे मामले में युवती घर से नाराज़ होकर रिश्तेदार के यहां चली गई थी। पुलिस ने दो किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया है जबकि एक प्रकरण में जांच व तलाश जारी है।
पहली घटना: 9 जुलाई को किशोरी को बाइक पर ले भागे युवक
पहली घटना 9 जुलाई की सुबह की है जब एक 17 वर्षीय किशोरी शौच के लिए निकली थी। परिजनों का आरोप है कि गांव का युवक सरताज, अपने तीन साथियों—महरू, छोटू और मिंटू—के साथ दो बाइक पर आया और किशोरी को जबरन अपने साथ ले गया। मौके पर किशोरी के ममेरे भाई ने विरोध किया तो उसे धमकाते हुए आरोपित फरार हो गए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नामजद चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है। युवती को पुलिस टीम ने गुजरात से सकुशल बरामद किया है।
दूसरी घटना: स्कूल गई छात्रा का नहीं चला पता
दूसरी घटना 14 जुलाई की है। कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन दोपहर बाद तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की पर कोई सुराग नहीं मिला। गांव के एक व्यक्ति ने छात्रा को तैय्यब नामक युवक के साथ जाते हुए देखने की बात कही, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। लड़की के पिता ने बताया कि “मेरी बेटी स्कूल के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद से लापता है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वह दूसरे समुदाय के युवक के साथ गई है।” पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
तीसरी घटना: बाजार के बहाने गई किशोरी निकली नाराज़
तीसरी घटना 12 जुलाई को सामने आई, जब एक युवती घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। चिंतित परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देर रात युवती अपने घर लौट आई। पूछताछ में युवती ने बताया कि मां के डांटने से नाराज़ होकर वह अपने रिश्तेदारों के घर चली गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद इसे पारिवारिक विवाद बताया।
पुलिस की तत्परता से दो किशोरियां सकुशल बरामद
इस संबंध में सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा प्रथम प्रकरण में त्वरित मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई थी, जिसके चलते युवती को गुजरात से बरामद कर लिया गया और एक नामजद अभियुक्त को भी हिरासत में लिया गया है। दूसरे मामले में छात्रा ने खुद आनंद विहार से अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे भी बरामद कर लिया। तीसरे मामले में कोई आपराधिक तथ्य सामने नहीं आया है।
संदेश साफ: नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर हापुड़ पुलिस गंभीर
लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर हापुड़ पुलिस सतर्क हो गई है। तीनों प्रकरणों की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। क्षेत्र में पुलिस गश्त और निगरानी भी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।



Post a Comment