Top News

श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर डीआईजी कलानिधि नैथानी सख्त, सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं



श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर डीआईजी कलानिधि नैथानी सख्त, सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं 

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

मेरठ। पावन श्रावण मास में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी ने 16/17 जुलाई 2025 की रात्रि को क्षेत्र के कांवड़ मार्गों और महत्वपूर्ण स्थलों का गहन निरीक्षण व भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों, समस्याओं और शिकायतों के आधार पर सभी जनपदों को सख्त और प्रभावी दिशा-निर्देश जारी किए गए।

👉 कांवड़ ड्यूटी में हर स्तर पर संयोजन और सतर्कता के निर्देश:

🔹 सिविल डिफेंस, होमगार्ड, पीआरडी, ग्राम चौकीदार, एनसीसी व एसपीओ की सहायता लेकर उन्हें अच्छी तरह से ड्यूटी का प्रशिक्षण देने को कहा गया है।

🔹 बुकलेटों में दर्ज ड्यूटी विवरणों में पाई गई भिन्नता पर सुधारात्मक कार्यवाही कर उसे रियल टाइम में अपडेट करने का निर्देश।

🔹 शिवरात्रि को देखते हुए प्रमुख मंदिरों पर पुलिस बल की विशेष ब्रीफिंग और पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) कराए जाने पर जोर।

👉 सुरक्षा में संभावित खामियों का तत्काल निराकरण अनिवार्य:

🔸 नहर पटरी पर बिजली की अपर्याप्त व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए डीएम के साथ समन्वय कर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश।

🔸 नहर पटरी पर भरे गड्ढों में पानी को लेकर तत्काल भराई की कार्यवाही।

🔸 नहर पटरी पर वाहनों की आवाजाही रोकने के सख्त आदेश, विशेषकर रात्रि में पूर्ण प्रतिबंध।

🔸 किठौर, डिबाई नहर पुल, राधना क्षेत्र में बैरियर और सीसीटीवी कैमरे तत्काल लगाने के निर्देश।

👉 संवेदनशील स्थानों पर विशेष फोर्स:

🔹 मेरठ नगर क्षेत्र को पूर्व की घटनाओं के आधार पर अधिक संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश।

🔹 झारखंडी मंदिर, आशिफाबाद में लगने वाले मेलों के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने की आवश्यकता जताई गई।

🔹 मोदीपुरम चौराहा, बेगमपुल, फुटबॉल चौक, दैनिक जागरण चौराहा व जलीकोठी जैसे सांप्रदायिक दृष्टि से अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता के निर्देश।

👉 फील्ड ड्यूटी में उच्च अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य:

🔸 राजपत्रित अधिकारियों के ड्यूटी चार्ट बनाकर परिक्षेत्र कार्यालय को तत्काल भेजने का निर्देश।

🔸 अनुपस्थित कर्मियों की रिपोर्ट तुरंत CCR/DCR को भेजी जाए।

🔸 सभी जोनल/सेक्टर अधिकारियों को हैंडसेट और पीए सिस्टम साथ रखने का निर्देश, खासकर देहात क्षेत्रों में।

👉 भीड़ नियंत्रण और यातायात के लिए विशेष प्रबंध:

🔹 वाहनों के पास चेक कर फोटोग्राफ लिया जाए, जरूरत पड़ने पर पासधारी गाड़ियों को भी कांवड़ मार्ग पर जाने से रोका जाए।

🔹 मंदिरों के पास पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित हो, और तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी संबंधी विस्तृत जानकारी दी जाए।

👉 श्रद्धालुओं से अपील और सूचना व्यवस्था:

🔸 लाउडस्पीकर, ऑडियो स्ट्रिप्स, एनाउंसमेंट के जरिए श्रद्धालुओं को सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराना अनिवार्य।

🔸 नगर निकायों से भी सहयोग लेने का निर्देश, ताकि समुचित साफ-सफाई, विद्युत और जल व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

📌 डीआईजी कलानिधि नैथानी ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा में किसी भी स्तर पर ढिलाई या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी ज़िलों को अलर्ट मोड में कार्य करने, सूचनाएं साझा करने और गहन निगरानी रखने के लिए कहा गया है।

➡️ कांवड़ यात्रा का संचालन सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि प्रशासनिक जिम्मेदारी भी है — डीआईजी नैथानी



Post a Comment

Previous Post Next Post