Top News

कांवड़ यात्रा के चलते हापुड़ में 18 से 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

कांवड़ यात्रा के चलते हापुड़ में 18 से 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ - श्रावण मास में शिव भक्तों की बढ़ती आवाजाही और शिवरात्रि पर्व के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के निर्देश पर कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में छह दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने बताया कि श्रावण मास की शिवरात्रि इस वर्ष 23 जुलाई को मनाई जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा के चलते जनपद में कांवड़ियों का आना-जाना लगातार जारी है। इस धार्मिक यात्रा के सुचारु संचालन और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।



किन शिक्षण संस्थानों में रहेगा अवकाश: 

डीआईओएस कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, 18 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक निम्न शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे—

बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय

माध्यमिक शिक्षा परिषद के समस्त विद्यालय

CBSE एवं ICSE बोर्ड से संबद्ध सभी निजी स्कूल

मदरसा बोर्ड के तहत संचालित शिक्षण संस्थान

समस्त डिग्री कॉलेज एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान

खुले पाए जाने पर होगी कार्रवाई: जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में कोई भी विद्यालय अगर खुला पाया गया तो संबंधित संस्थान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की अपील: जनपद प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधकों से अनुरोध किया है कि इस निर्णय का अक्षरशः पालन करें और कांवड़ यात्रा की गरिमा एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा में सहयोग दें।


Post a Comment

Previous Post Next Post