हापुड़ में दर्दनाक हादसा: आम तोड़ते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, मौके पर मचा कोहराम
न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा
हापुड़ - जनपद हापुड़ के गांव दत्तियाना में गुरुवार को आम तोड़ते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव महलवाला निवासी 31 वर्षीय बब्बू की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी सुहेल गंभीर रूप से झुलस गया।
जानकारी के अनुसार, बब्बू और सुहेल गांव दत्तियाना स्थित एक बाग में आम तोड़ने का कार्य कर रहे थे। दोनों मजदूर लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर पेड़ से आम तोड़ रहे थे। इसी दौरान सीढ़ी असंतुलित होकर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। तेज करंट की चपेट में आने से दोनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए।
घटना के तुरंत बाद साथियों ने दोनों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बब्बू ने दम तोड़ दिया, जबकि सुहेल की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बब्बू चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके परिवार में पत्नी और चार छोटे बच्चे हैं। छह महीने पहले ही पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था।
बाग के मालिक इंतजार अली ने उक्त आम का बाग ठेके पर लिया था, जहां बब्बू और सुहेल बतौर मजदूर काम कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और जांच में जुट गई।







Post a Comment