Top News

20 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी पर किसान महापंचायत, MSP गारंटी सहित कई मांगों को लेकर होगा आंदोलनं



20 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी पर किसान महापंचायत, MSP गारंटी सहित कई मांगों को लेकर होगा आंदोलनं 

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ - भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) द्वारा आगामी 20 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी पर विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी एडवोकेट ने सोमवार को आवास विकास कॉलोनी, बुलंदशहर रोड स्थित एक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर आयोजन की रूपरेखा साझा की।

प्रवक्ता अनीश गाजी ने बताया कि महापंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशीपाल अंबावता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह महापंचायत किसानों की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर आयोजित की जा रही है, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित देशभर से हजारों किसान भाग लेंगे।

प्रमुख मांगे होंगी उठाई

प्रेस वार्ता में अनीश गाजी ने बताया कि महापंचायत में जिन प्रमुख मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी, वे इस प्रकार हैं:

MSP गारंटी कानून लागू किया जाए।

गन्ना किसानों का बकाया भुगतान तत्काल किया जाए।

किसान आयोग का गठन केंद्र व राज्य स्तर पर किया जाए।

वृद्धावस्था पेंशन ₹5000 प्रतिमाह पूरे देश में समान रूप से लागू हो।

किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए।

किसानों को निःशुल्क शिक्षा व चिकित्सा मिले।

बिजली दरें अत्यंत रियायती की जाएं।

उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए और उन्हें उनका हक देना चाहिए। यदि मांगे पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

पदाधिकारियों की घोषणा

प्रेस वार्ता के दौरान यूनियन के संगठन विस्तार की भी घोषणा की गई।

राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव पद पर निम्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई:

बलराज मावी (जिला अध्यक्ष, बुलंदशहर)

जाकिर अंसारी, हरिओम भड़ाना, हाजी अलाउद्दीन,

जुनैद भाई, भाई जियाउद्दीन, और आजाद भाई

सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और किसानों के हक के लिए संघर्ष का संकल्प लिया।

किसानों से की महापंचायत में भाग लेने की अपील

कार्यक्रम के अंत में अनीश गाजी ने समस्त किसान समुदाय से 20 अगस्त को मेरठ पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाने की अपील की और कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि किसान सम्मान और अधिकार की निर्णायक लड़ाई है।








Post a Comment

Previous Post Next Post