कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू: मेरठ रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी ने दिए अहम निर्देश
थानों में बनेगा कांवड़ रजिस्टर, हर पहलू पर रखी जाएगी पैनी नजर, 3 दिन में प्रारंभिक कार्य पूरा करने के निर्देश
सुशील शर्मा
मेरठ। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियों का आगाज कर दिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने मेरठ रेंज के सभी जनपदों को प्राथमिक तैयारियों के सख्त निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने स्पष्ट किया कि इस बार की कांवड़ यात्रा को सुचारु, सुरक्षित और शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
डीआईजी नैथानी ने थानों पर विशेष रूप से निम्नलिखित कार्य तीन दिनों के भीतर पूर्ण करने को कहा है—
🔷 1. कांवड़ रजिस्टर बनाना अनिवार्य:
प्रत्येक थाने में कांवड़ रजिस्टर तैयार किया जाए जिसमें कांवड़ मार्ग, शिविर स्थान, रूट डायवर्जन, डीजे संचालकों की सूची, जोन-सेक्टर व्यवस्था आदि की समस्त जानकारी अंकित होनी चाहिए। यह रजिस्टर आगामी कार्ययोजना का आधार बनेगा।
🔷 2. संवाद/कम्युनिकेशन रजिस्टर:
प्रत्येक थाने को संवाद रजिस्टर भी तैयार करना है, जिसमें सभी महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स (जिनसे बैठक करनी होगी) के नाम, संपर्क नंबर व भूमिका दर्ज की जाए ताकि समन्वय बेहतर हो सके।
🔷 3. त्योहार रजिस्टर का अध्ययन:
पिछले वर्षों की कांवड़ यात्रा से जुड़े अनुभवों, समस्याओं, घटनाओं व बंदोबस्त की जानकारी समेटे त्योहार रजिस्टर का गहन अध्ययन कर उसके अनुरूप तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।
✅ जनपद स्तर पर प्रशासनिक समन्वय की बैठक अनिवार्य
डीआईजी नैथानी ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों और अन्य विभागों को निर्देशित किया है कि इस सप्ताह के भीतर संयुक्त बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दें। विभागीय समन्वय, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा, सफाई, यातायात एवं जलापूर्ति आदि से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा हो।
🚨 मार्गों का स्थलीय निरीक्षण भी अनिवार्य
डीआईजी ने निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के सभी प्रस्तावित मार्गों का फिजिकल वेरिफिकेशन (भ्रमण) तीन दिन के भीतर हर हाल में कर लिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की रुकावट का समय रहते समाधान किया जा सके।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा —
> “यात्रा से पूर्व की ठोस तैयारी ही यात्रा के दौरान की शांति की गारंटी होती है। प्रारंभिक तैयारी ही हमारी सफलता की कुंजी होगी।”
📌 आगामी दिनों में विस्तृत गाइडलाइन होगी जारी
डीआईजी ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी सिर्फ प्राथमिक कार्यों के निर्देश जारी किए गए हैं। विस्तृत कार्ययोजना, सुरक्षा मानक, यातायात कंट्रोल व व्यवस्था संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश आगामी दिनों में सभी जनपदों को भेजे जाएंगे।
इस निर्णय के बाद मेरठ रेंज के सभी जिलों मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। आने वाले दिनों में कांवड़ यात्रा को लेकर योजनाओं का अमल ज़मीनी स्तर पर देखने को मिलेगा।

Post a Comment