हापुड़ पुलिस की ईमानदारी बनी मिसाल, रास्ते में मिला मोबाइल लौटाया मालिक को
जनता ने की पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा, सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही सराहना
सुशील शर्मा
हापुड़। उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और सराहनीय कार्य सामने आया है। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी द्वारा गश्त के दौरान मिले एंड्रॉयड मोबाइल फोन को उसके असली स्वामी को लौटाकर एक मिसाल कायम की गई है। ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का यह उदाहरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी बहादुरगढ़ अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे, तभी उन्हें सड़क किनारे एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन पड़ा मिला। तत्काल मोबाइल को कब्जे में लेकर उसके मालिक की जानकारी जुटाई गई। संपर्क स्थापित होते ही पुलिस ने संबंधित युवक को थाना बुलाकर मोबाइल सौंप दिया।
मोबाइल पाने वाला युवक बेहद भावुक हो गया और हापुड़ पुलिस की ईमानदारी, तत्परता और सहयोग भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उसने कहा कि आज के समय में जब छोटी-छोटी चीजें भी लौटाना आसान नहीं होता, ऐसे में पुलिस द्वारा मोबाइल लौटाना जनविश्वास और भरोसे का प्रतीक है।
🔹 पुलिस का कहना है कि...
“जनता की सेवा और उनके विश्वास को कायम रखना ही पुलिस का सबसे बड़ा धर्म है। हर छोटा कदम समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है।”
✅ सोशल मीडिया पर भी मिल रही वाहवाही
इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है और लोग हापुड़ पुलिस की ईमानदारी की तारीफ करते नहीं थक रहे। आम जनता ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे कार्य ही पुलिस और जनता के रिश्ते को मजबूत बनाते हैं।
"सिर्फ कानून का पालन ही नहीं, भरोसे की डोर भी थामे है पुलिस" – यही छवि बन रही है हापुड़ पुलिस की।

Post a Comment