News Expert - Ajay Verma
हापुड़ - पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा में एमबीबीएस डॉक्टर विक्रांत राघव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उन्होंने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने खुद पर गोली चलाने का प्रयास लगातार तीन बार किया, लेकिन देशी तमंचे के मिसफायर होने से गोली नहीं चली। चौथी बार ट्रिगर दबाते ही गोली सीधा दाहिनी कनपटी में जा लगी और डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
बुधवार शाम करीब छह बजे ड्यूटी से लौटने के बाद डॉक्टर विक्रांत अपने कमरे में चले गए थे। उसी समय उनके माता-पिता सुंदर सिंह राघव और सीमा राघव धौलाना स्थित रिश्तेदारी में गए हुए थे। रात करीब दस बजे परिजनों ने फोन मिलाया, लेकिन रिसीव न होने पर चिंता बढ़ी। घर पहुंचकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर आवाज लगाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर डॉक्टर विक्रांत खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे। पुलिस को मौके से 315 बोर का तमंचा, तीन मिसफायर कारतूस और एक फायर कारतूस बरामद हुआ। कमरे में न तो कोई संघर्ष के निशान दिखे और न ही सामान अस्त-व्यस्त था, जिससे पुलिस की जांच फिलहाल आत्महत्या की दिशा में आगे बढ़ रही है।
सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर विक्रांत पिछले कुछ समय से तनाव में थे। किसी निजी संबंध, विवाद या भावनात्मक उलझन की चर्चा भी सामने आ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार तीन बार मिसफायर होने के बाद भी चौथी बार ट्रिगर दबाना गहरे मानसिक दबाव या डिप्रेशन की तरफ संकेत करता है।
पुलिस अब डॉक्टर विक्रांत के लॉक्ड आईफोन को सूत्र मानकर आगे की जांच बढ़ा रही है। फोन अनलॉक न होने के कारण पुलिस ने इसे एप्पल कंपनी को तकनीकी सहायता के लिए भेजा है। जांच अधिकारियों का कहना है कि फोन में मौजूद चैट, कॉल डिटेल, सोशल मीडिया गतिविधियां और निजी संदेश मौत के असल कारण की ओर इशारा कर सकते हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम सीडीआर, बैंक स्टेटमेंट, ई-पेमेंट हिस्ट्री, दोस्तों व परिचितों से बातचीत और डिजिटल फुटप्रिंट खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है“आईफोन अनलॉक होते ही पूरी तस्वीर साफ हो सकती है। कई अहम जानकारियां मोबाइल से मिलने की उम्मीद है। फिलहाल मामला संदिग्ध मृत्यु के रूप में दर्ज है।
















Post a Comment