News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - देहात क्षेत्र के गोंदी गांव में बुधवार दोपहर एक झोपड़ी में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिससे अंदर रखा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना में किसी जान-माल की हानि तो नहीं हुई, लेकिन परिवार का पूरा गृहस्थी का सामान राख में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय झोपड़ी में खाना बनाया जा रहा था। उसी दौरान तेज हवा के झोंके से चूल्हे की चिंगारी सूखे फूस पर आ गिरी। देखते ही देखते आग ने तेजी पकड़ ली और झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। लपटें इतनी भयंकर थीं कि शुरुआत में किसी की हिम्मत पास जाने की नहीं हुई।
स्थिति गंभीर होती देख ग्रामीण बाल्टी, मोटर और पाइप लेकर दौड़े और काफी देर तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक झोपड़ी अंदर से पूरी तरह खाक हो चुकी थी। फर्नीचर, बिस्तर, अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी सामान जलने से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। नुकसान का अनुमान करीब लाखों रुपये तक पहुंच रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग लगने की वजह जानने के लिए पड़ोसियों से जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है, ताकि परिवार दोबारा अपने आशियाने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सके।
















Post a Comment