News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में एक युवती को तेजाब फेंकने की धमकी देने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। युवती ने आरोप लगाया कि एक युवक कई महीनों से उस पर दबाव बना रहा था और शादी तुड़वाने के लिए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, इनकार पर धमकी
पीड़िता के मुताबिक आरोपी सुनील लंबे समय से उससे जबरन नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। युवती ने बताया कि जब उसने उसके गलत इरादों का विरोध किया, तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसने तेजाब डालकर चेहरा झुलसा देने की बात कहकर पीड़िता को डराने की कोशिश भी की।
30 नवंबर को होनी है युवती की शादी, आरोपी का मंडप में पहुंचकर हंगामे की धमकी
युवती की आगामी 30 नवंबर को शादी तय है। इसी बात को लेकर आरोपी सुनील ने दबाव बढ़ा दिया। आरोप है कि उसने युवती के होने वाले पति और उसके परिजनों तक गलत बातें पहुंचाकर शादी रुकवाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, कथित तौर पर उसने यह भी कहा कि वह शादी वाले दिन मंडप में पहुंचकर हंगामा करेगा और विवाह रुकवा देगा। लगातार मिल रही धमकियों से घबराकर युवती ने अपने परिवार के साथ थाना हापुड़ देहात पहुंचकर शिकायत दी।
पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू
थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ हापुड़ देहात वरुण मिश्रा ने बताया कि युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

















Post a Comment