Top News

हापुड़ से अपहरण कर 15 वर्षीय हिमांशु के दोस्तों ने उतारा मौत के घाट


News Expert - Ajay Verma 

हापुड़ - गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 15 वर्षीय किशोर हिमांशु सिंह की उसके दोस्त सचिन अपने एक साथी पुष्पेंद्र के साथ मिलकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को जलाने की फिराक में थे, लेकिन मौका न मिलने पर जंगल में ही फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, कनकपुर गांव निवासी हिमांशु सिंह हापुड़ के पिलखुआ क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में काम करता था। 17 नवंबर की दोपहर उसके दोस्त सचिन उर्फ पस्सू अपने दोस्त पुष्पेंद्र के साथ कार्यालय पहुंचा।

गांव के पास सुनसान जगह पर पहुंचे तो दोनों ने किशोर के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि वह शोर न कर सके। इसके बाद वह हिमांशु को बाइक से ले जाकर भोजपुर इलाके के जंगल में ले गए, जहां ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी शव को जलाना चाहते थे, मगर किसी वजह से ऐसा न कर सके और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

शाम तक जब हिमांशु घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन फोन बंद मिला। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर से जानकारी ली गई तो पता चला कि हिमांशु दोपहर में अपने दोस्तों के साथ निकला था। परिजन जब सचिन के घर पहुंचे तो वह भी गायब मिला। इस पर उन्हें आशंका हुई और उन्होंने पिलखुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

मामले की जांच में पुलिस ने रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में आरोपी बाइक पर बीच में हिमांशु को बैठाकर जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सचिन और उसके दोस्त पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर बुधवार को पुलिस ने कनकपुर गांव के जंगल से किशोर का शव बरामद किया। शव बुरी तरह कुचला हुआ था। पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ विनीत भटनागर के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ में आरोपी चाचा ने बताया कि हिमांशु ने एक बच्ची के साथ अशोभनीय हरकत की कोशिश की थी, जिसे उसी समय देख लिया गया। इसी बात से नाराज होकर दोस्त सचिन ने उसकी हत्या की योजना बनाई और अपने साथी पुष्पेंद्र को साथ ले लिया।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हत्या और साक्ष्य मिटाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है।












Post a Comment

Previous Post Next Post