News Expert - Sushil Sharma
गढ़मुक्तेश्वर - जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सक्रिय और शातिर सदस्यों सचिन निवासी मेरठ और सोवीर उर्फ पप्पू निवासी सिम्भावली, हापुड़ को स्याना रोड पर दादू भट्ठे के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एनसीआर, मेरठ, अमरोहा, हरियाणा और हापुड़ सहित विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिलें तथा एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी लंबे समय से संगठित तरीके से बाइक चोरी कर रहे थे। ये लोग एनसीआर और आसपास के जिलों से बाइक चोरी करते, फिर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे। कुछ वाहनों पर तो दूसरी गाड़ियों की नंबर प्लेट भी लगाई गई थी, ताकि पहचान न हो सके। दोनों आरोपियों पर हापुड़ व मेरठ में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह क्षेत्र में सक्रिय सबसे तेज़ी से बाइक चोरी करने वाले नेटवर्क में से एक था।
बरामद 12 मोटरसाइकिलों में स्प्लेंडर, पैशन प्रो, डिस्कवर, अपाचे सहित कई मॉडल शामिल हैं। कई पर फर्जी नंबर प्लेट, कई बिना नंबर, तो कुछ के चेसिस और इंजन नंबर से चोरी की पुष्टि हुई। मोटरसाइकिलें मेरठ, सोनीपत, अमरोहा, हापुड़ और एनसीआर क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। साथ ही एक अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस (32 बोर) भी बरामद किया गया।
हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि “गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों से 12 चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध पिस्टल बरामद हुई है। ये लोग विभिन्न जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फर्जी नंबर प्लेट के सहारे वाहनों को बेचते थे। इस तरह के संगठित अपराधों पर हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति चोरी, फर्जीवाड़े या असलहों के अवैध व्यापार में शामिल है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।”
















Post a Comment