Top News

भाजपा में नई ऊर्जा: जिला अध्यक्ष कविता माद्रे ने सांसद अरुण गोविल से लिया मार्गदर्शन


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़ - भारतीय जनता पार्टी की नव-मनोनित हापुड़ जिला अध्यक्ष कविता माद्रे ने अपने चयन के बाद शनिवार को मेरठ पहुंचकर मेरठ–हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने सांसद को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया और संगठन की नीतियों पर पूरी निष्ठा से काम करने का भरोसा दिलाया।

सांसद अरुण गोविल ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं, बल्कि कार्यकर्ता का सम्मान ही सबसे बड़ी पहचान है। यही कारण है कि संगठन में जूनियर और सीनियर का अंतर नहीं, बल्कि कार्य और समर्पण का महत्व होता है। सांसद ने कहा कि जिले को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में पिरोते हुए सामूहिक रूप से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कविता माद्रे से अपेक्षा जताई कि वे संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए समर्पित भाव से काम करेंगी।

इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं में राजीव सिरोही, पुनीत गोयल, शैलेंद्र त्यागी, विनोद गुप्ता, अशोक बबली, कपिल एसएम, कुणाल चौधरी, प्रवीण शर्मा, पायल गुप्ता, छवि दीक्षित, मनोरमा रघुवंशी, नितिन पाराशर, भूपेंद्र सिंह, डॉ. कस्तूरी, रोहताश यादव, जतिन साहनी, अमित शर्मा, योगेंद्र पंडित, मनोज करनवाल, मनीष गर्ग, सुनील वर्मा, सुयश वशिष्ठ सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। महिला कार्यकर्ताओं में लता शर्मा, शशि गोयल, मंजू कंसल, बबीता माद्रे, नीलम शर्मा, मंजू लता आदि मौजूद रहीं।














Post a Comment

Previous Post Next Post