Top News

चित्तौली रोड पर स्क्रैप फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग, इलाके में मची भगदड़


News Expert - Sushil Sharma 


हापुड़। रविवार दोपहर चित्तौली रोड स्थित एक स्क्रैप फैक्ट्री का गोदाम अचानक आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम का अधिकांश हिस्सा धधक उठा। उठते धुएँ और तेज लपटों से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर के समय फैक्ट्री के कर्मचारी रोजाना की तरह काम में जुटे थे। इसी दौरान गोदाम की ओर से अचानक तेज धुआं उठता नजर आया। कर्मचारियों ने जब अंदर झांककर देखा तो पाया कि डी-पॉल्यूशन मशीन से आग भड़कनी शुरू हो गई थी। कुछ ही मिनटों में लपटें विकराल रूप लेते हुए गोदाम के बड़े हिस्से तक फैल गईं।

आनन-फानन में कर्मचारियों ने बाहर निकलकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मोहल्ले के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों की मदद करते हुए रास्ता खाली कराया, जिससे आग बुझाने वाले वाहनों को आसानी से आवागमन मिल सके।

गोदाम में डी पॉल्यूशन मशीन चल रही थी जिसमें अचानक धुआं निकलने के बाद आग की लपटे निकलने लगी। यही वजह रही कि आग तेजी से फैलती चली गई और उसे नियंत्रित करना दमकल टीम के लिए चुनौती बन गया। फायर सर्विस कर्मियों ने लगातार पानी की बौछारों और पाइपलाइन के जरिए काफी देर तक मशक्कत की। लगभग कुछ समय की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सीएफओ अशोक शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और गोदाम मालिक हिमांशु गोयल से फायर एनओसी प्रस्तुत करने को कहा। सीएफओ ने एनओसी से संबंधित मानकों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए।













Post a Comment

Previous Post Next Post