Top News

प्रीत विहार कॉलोनी में कटे सिर और कटा हाथ मिलने से सनसनी


News Expert - Sushil Sharma 


हापुड़ - दिल्ली रोड स्थित प्रीत विहार कॉलोनी में शनिवार देर शाम उस समय अफरातफरी फैल गई, जब कॉलोनीवासियों ने सड़क किनारे कटे हुए सिर और एक हाथ को पड़ा देखा। कुछ ही मिनटों में क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे।

मौके पर पहुंचते ही कोतवाली प्रभारी बिष्ट ने स्थिति को संवेदनशील देखते हुए भीड़ को हटवाया और कटे हुए अंगों को कपड़े से ढकवाकर सुरक्षित करवा लिया। जिस स्थान पर अंग मिले थे, वह कॉलोनी के एक ओर स्थित जंगलनुमा क्षेत्र था, जिससे घटना के कई संभावित कारण सामने आ रहे थे।

हालांकि मामले की गंभीरता देखते हुए कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले हर कोण से जांच शुरू की। उन्होंने मौके के आसपास की गहन तलाशी के बाद अपनी टीम को पास से गुजर रही रेलवे लाइन की ओर भी जांच के लिए निर्देशित किया।

करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद पुलिस टीम को रेलवे लाइन के पास अंधेरे में एक युवक का बिना सिर और हाथ वाला शव मिला। शव की स्थिति देखकर प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक संभवतः ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ होगा।

फिर भी, कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने इसे आंशिक हादसा मानते हुए भी किसी भी आपराधिक पहलू को नजरअंदाज न करते हुए मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से मिले सभी साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस टीम आसपास के इलाकों, रेलवे रिकॉर्ड और गुमशुदगी की सूचनाओं से मिलान कर पहचान करवाने में जुटी है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी, लेकिन प्राथमिक जांच में यह मामला हादसे से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर पहलू से जांच जारी रखे हुए है।













Post a Comment

Previous Post Next Post