News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर रविवार को पुलिस झंडा दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की।
ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उन्होंने उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारियों, थानाध्यक्षों व पुलिस कर्मियों को महानिदेशक पुलिस (DGP) का संदेश पढ़कर सुनाया।
समारोह के दौरान एसपी ने पुलिस बल की गौरवशाली परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस झंडा केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और सेवा की शपथ का ध्वज है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सर्वोच्च ईमानदारी, संवेदनशीलता और सतर्कता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि पुलिस का दायित्व सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना भी है। उन्होंने पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने और इसके सम्मान में सदैव तत्पर रहने की अपील की।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन में तैनात जवानों की ड्यूटी, अनुशासन एवं उपकरणों का भी जायजा लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी देश और समाज की सेवा में समर्पित रहकर कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दोहराई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, पुलिस लाइन स्टाफ सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पुलिस झंडा दिवस का यह आयोजन पुलिस बल की एकता, शौर्य और कर्तव्यपरायणता को मजबूती प्रदान करने वाला साबित हुआ।
















Post a Comment