"ऑपरेशन शस्त्र" के अंतर्गत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ों और छापेमारी में दर्जनों बदमाश गिरफ्तार
अवैध हथियार और लाखों की बरामदगी
मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत जनपदों में अपराधियों के खिलाफ चला सघन अभियान
सुशील शर्मा
मेरठ/बुलंदशहर/हापुड़/बागपत। परिक्षेत्र के चारों जनपदों में अपराध पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन शस्त्र" के अंतर्गत पुलिस ने मुठभेड़ और छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अवैध असलहे, चोरी की नकदी, मोबाइल, वाहन व आभूषण आदि की बड़ी मात्रा में बरामदगी हुई, जिससे अपराधियों के हौसले पस्त नजर आए।
👉 बुलंदशहर में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश दबोचे
थाना सिकन्द्राबाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायलावस्था में पकड़ा गया, जबकि उसका साथी भी दबोच लिया गया। 25,000 रुपये नकद, अवैध असलहे व चोरी की स्कूटी बरामद की गई। वहीं कोतवाली देहात पुलिस की भी बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हुई, जिसमें घायल बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, बाइक और मोबाइल मिला।
👉 मेरठ पुलिस ने फायरिंग और हत्या के आरोपी दबोचे
थाना मवाना पुलिस ने ग्राम मुबारिकपुर में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा और तमंचे व बाइक बरामद की। वहीं लोहियानगर पुलिस ने फफूंडा गांव में हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आला कत्ल सरिया बरामद किया। हस्तिनापुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को दबोच लिया।
👉 हापुड़ में चौंकाने वाला खुलासा
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने 15 लाख रुपये के जेवर और ₹1.5 लाख नकदी चोरी करने वाले एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया। महिला ने ससुराल में चोरी की साजिश रचकर प्रेमी के साथ सामान उड़ाया था। मोटरसाइकिल समेत पूरा सामान बरामद कर लिया गया है।
👉 बागपत और अन्य थानों की कार्रवाई
थाना खेकड़ा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया, जिससे घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुआ।
थाना अरनिया (बुलंदशहर) पुलिस ने दो वाहन चोरों को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया, जबकि डिबाई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वारंटी को अवैध हथियार सहित पकड़ा।
थाना अहार पुलिस (बुलंदशहर) ने 8 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया।
✅ अभियान का असर – अपराधियों में हड़कंप
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों का कहना है कि “ऑपरेशन शस्त्र के अंतर्गत लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
जनमानस ने भी इस तेज़तर्रार कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस का आभार जताया है।
> "ऑपरेशन शस्त्र" की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के लिए अब उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं।

Post a Comment