Top News

रामलीला मैदान में बुलेट सवार की दबंगई, गर्भवती महिला को पेट में मारी लात – हालत गंभीर


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़। रामलीला मैदान में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब भीड़-भाड़ के बीच बुलेट बाइक सवार की दबंगई ने एक गर्भवती महिला को गंभीर हालत में पहुंचा दिया। आरोप है कि भीड़ के कारण बाइक को रास्ता न मिलने पर युवक ने महिला को धक्का देकर पेट में लात मार दी। महिला का डिलीवरी समय नजदीक होने से उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने महिला को सोमती अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन यहां भी इलाज पैसों की कमी के चलते आधे घंटे तक अटका रहा।


भीड़ में बुलेट सवार का उत्पात

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रामलीला मैदान में रविवार को भारी भीड़ थी। इसी बीच पीछे से आ रहे बुलेट बाइक सवार आदित्य ने लगातार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। रास्ता तंग होने से लोग किनारे नहीं हो पा रहे थे। इस पर आदित्य गुस्से में बाइक से उतरा और महिला के पति मोहित से कहासुनी करते हुए हाथापाई करने लगा। आरोप है कि बीच-बचाव करने आई गर्भवती महिला को आरोपी ने पेट में लात मार दी। लात लगते ही महिला जमीन पर गिर पड़ी और तड़पने लगी।

अस्पताल में भी पैसों के बिना नहीं हुआ इलाज

गंभीर हालत में महिला को तुरंत सोमती अस्पताल ले जाया गया। यहां मौजूद परिजनों का आरोप है कि बिना अल्ट्रासाउंड की पर्ची कटे डॉक्टरों ने इलाज शुरू नहीं किया। पैसों की व्यवस्था होने तक महिला को करीब आधे घंटे तक लिटाए रखा गया। बाद में जब रुपये आए तब जाकर अल्ट्रासाउंड हुआ और इलाज शुरू किया गया।


पुलिस ने संभाली कमान

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ सोमती अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के पति मोहित से पूछताछ की। मोहित ने पूरी वारदात पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

भीड़ में दहशत, लोगों में आक्रोश

रामलीला मैदान में हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई। दर्शकों का कहना है कि मेले में भीड़ के बावजूद बाइक निकालने की कोशिश और उस पर दबंगई करना निंदनीय है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।








Post a Comment

Previous Post Next Post