स्विगी से ऑर्डर किया पनीर रोल, निकला एग रोल, परिवार ने ठोकी शिकायत
न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा
हापुड़ - माता मोहल्ला निवासी एक शाकाहारी परिवार को ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से ऑर्डर किया गया पनीर रोल मंगाना महंगा पड़ गया। ऑर्डर में पनीर टिक्का रोल की जगह एग रोल भेजे जाने से परिवार की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इस संबंध में पीड़ित ने फूड विभाग से शिकायत की है। मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, माधव माहेश्वरी नामक युवक ने स्विगी ऐप के माध्यम से काठी एक्सप्रेस रेस्टोरेंट से डबल पनीर टिक्का काठी रोल मंगवाया था। माधव ने बताया कि उनका परिवार पूरी तरह शाकाहारी है और सावन के पवित्र माह में सात्विक आहार लेते हैं। लेकिन जब उन्होंने ऑर्डर की पैकिंग खोली, तो रोल की बनावट और गंध कुछ अलग सी लगी।
संदेह होने पर जब रोल को जांचा गया, तो उसमें अंडा पाया गया। इस बात से आहत होकर माधव ने तुरंत रेस्टोरेंट और स्विगी कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने इस घटना की लिखित शिकायत फूड विभाग में दर्ज कराई।
माधव ने कहा कि ऐसी लापरवाही न केवल धोखाधड़ी है, बल्कि उनकी आस्था और धार्मिक भावना पर गहरी चोट भी है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष देखा गया। लोगों ने संबंधित रेस्टोरेंट के फूड लाइसेंस की जांच कराने और स्विगी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
इस संबंध में फूड विभाग के सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने कहा कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।







Post a Comment