Top News

साइबर ठगों ने कारोबारी के खाते से उड़ाए 11.48 लाख, पुलिस जांच में जुटी

साइबर ठगों ने कारोबारी के खाते से उड़ाए 11.48 लाख, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

पिलखुवा (हापुड़) - कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक कारोबारी के खाते से 11 लाख से ज्यादा की रकम निकालकर सनसनी फैला दी। पीड़ित की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला शुक्लान निवासी मनीष कुमार गोयल के एचडीएफसी बैंक खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने कुल 11.48 लाख रुपये निकाल लिए। यह पूरी वारदात दो अलग-अलग तारीखों में अंजाम दी गई।

बताया गया कि 9 जुलाई को तीन ट्रांजैक्शन के माध्यम से 3.48 लाख रुपये खाते से उड़ाए गए, जिनमें 2.68 लाख, 63 हजार और 17 हजार रुपये शामिल थे। इसके बाद 11 जुलाई को फिर से दो ट्रांजैक्शन हुए, जिनमें 5 लाख और 3 लाख रुपये निकाले गए।

मनीष को इस धोखाधड़ी का पता उस वक्त चला जब उन्हें दो अज्ञात कॉल आए और कॉल करने वालों ने 5 लाख और 3 लाख रुपये के चेक से जुड़ी जानकारी पूछी। चौंककर जब मनीष ने अपने खाते की जांच की तो उनके होश उड़ गए। खाते से कुल 11.48 लाख रुपये की निकासी हो चुकी थी।

पीड़ित ने तत्परता दिखाते हुए बैंक अधिकारियों से संपर्क किया, जहां से पुष्टि हुई कि यह साइबर फ्रॉड का मामला है। मनीष ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।

कोतवाली पिलखुवा से जुड़े साइबर थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तकनीकी माध्यमों से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post