Top News

मयूरी चालक से लूट करने वाला गिरोह दबोचा, चार बदमाश गिरफ्तार

मयूरी चालक से लूट करने वाला गिरोह दबोचा, चार बदमाश गिरफ्तार

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ - थाना हापुड़ नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मयूरी चालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से लूट की गई नकदी, मोबाइल फोन, ई-रिक्शा और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर उनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना हापुड़ नगर पुलिस को यह सफलता मिली। पुलिस ने थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 442/2025 धारा 309(4) बीएनएस का सफल खुलासा करते हुए दस्तोई रोड से चार अभियुक्तों को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

1. सन्नी पुत्र मनोज, निवासी मोहल्ला चंडी मंदिर के पास, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़।

2. छोटू पुत्र नानक चन्द, निवासी मोहल्ला शम्भूपुरा, थाना हापुड़ नगर, जनपद हापुड़।

3. सुहैब पुत्र जहीर, निवासी मोहल्ला रफीकनगर, थाना हापुड़ नगर, जनपद हापुड़।

4. मनीष पुत्र सुशील कुमार, निवासी मोहल्ला शम्भूपुरा, थाना हापुड़ नगर, जनपद हापुड़।

बरामदगी का विवरण:

₹1,400 नकद

एक कीपैड मोबाइल फोन

लूटा गया ई-रिक्शा (पंजीकरण संख्या UP 37 BT 2355)

एक अवैध चाकू


पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों ने मिलकर मयूरी चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात की पुष्टि होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूट का सामान बरामद कर लिया।

थाना हापुड़ नगर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने पूर्व में भी इस तरह की कोई घटना अंजाम दी है या नहीं।




Post a Comment

Previous Post Next Post