मासूम निगल गया बॉल’ - हापुड़ के डॉक्टर्स ने दिखाई जांबाज़ी, मौत को हराया
न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा
पिलखुवा (हापुड़) - आपात स्थिति में त्वरित और समर्पित चिकित्सा सेवा ने एक 11 माह के मासूम की जान बचा ली। सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, अनवरपुर, पिलखुवा में शनिवार की रात को एक गंभीर स्थिति में लाया गया शिशु सफल उपचार के बाद स्वस्थ है और परिजनों को सौंप दिया गया है। इस सफल ऑपरेशन को लेकर अस्पताल प्रशासन से लेकर परिजनों तक ने ENT विभाग की पूरी टीम की सराहना की है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 जुलाई 2025 को रात करीब 9:15 बजे, मास्टर काव्यांश, उम्र 11 माह, खेलते समय एक बॉल निगल गया, जो उसके गले में फंस गई। स्थिति गंभीर होती देख परिजन तुरंत बच्चे को सरस्वती अस्पताल के आपातकालीन विभाग लेकर पहुंचे।
ENT विभाग की टीम ने दिखाया तत्परता और कौशल
आपातकालीन टीम ने तुरंत ENT विभाग को सूचित किया। विभागाध्यक्ष डा० अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ व जूनियर चिकित्सकों की टीम ने बिना देरी किए ऑपरेशन शुरू किया। टीम में शामिल रहे - डा० अनिक मोघल (सीनियर रेजिडेंट),डा० चंदन (PG JR-2),डा० थाजना (PG JR-1),डा० गीतांजलि जसवानी, डा० नंदिनी सेठी, डा० शुभम मित्तल एवं डा० मानसी शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर)
टीम ने बच्चे के वायुमार्ग (एयरवे) की तुरंत जांच कर स्थिति की गंभीरता को समझा और सूक्ष्म उपकरणों की मदद से गले में फंसी बॉल को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया।
परिजनों ने ली राहत की सांस, अस्पताल प्रबंधन ने दी बधाई
उपचार के बाद बच्चे को निगरानी में रखा गया। अगले दिन सभी महत्वपूर्ण जांचें सामान्य पाई गईं, जिसके बाद उसे सुरक्षित रूप से डिस्चार्ज कर दिया गया। बच्चे के परिवार ने अस्पताल की त्वरित प्रतिक्रिया और कुशल प्रबंधन के लिए गहरी कृतज्ञता प्रकट की।
प्रशासन ने ENT टीम को दी बधाई
इस सफल उपचार के लिए संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ENT टीम की सराहना की। बधाई देने वालों में शामिल रहे - संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन,वाईस चेयरपर्सन श्रीमती राम्या रामाचन्द्रन,प्रधानाचार्य डॉ० बरखा गुप्ता,चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सुधीर माझी,सीनियर एडवाइजर डॉ० आर.के. सहगल,जीएम एन. वर्धराजन,डायरेक्टर आर. दत्त,हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ० वाई.सी. गुप्ता इन सभी ने ENT विभाग के सामूहिक प्रयास को मासूम की जान बचाने वाली मिसाल बताते हुए टीम को शुभकामनाएं दीं।








Post a Comment