Top News

सिंभावली में व्यापारी ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से परिवार में मचा कोहराम

सिंभावली में व्यापारी ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से परिवार में मचा कोहराम

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ - सिंभावली क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने अपने ही घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पूरा परिवार घर में ही मौजूद था। अचानक चली गोली की आवाज से घर में चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार मृतक व्यापारी पिछले छह महीनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिवार के अनुसार वह न तो किसी से ठीक से बातचीत करता था और न ही पहले की तरह सामाजिक गतिविधियों में भाग लेता था। हालांकि, आत्महत्या के पीछे किसी भी प्रकार का लेन-देन या कर्ज का दबाव सामने नहीं आया है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी सामान्य से कहीं बेहतर बताई जा रही है।

पत्नी के सामने की खुदकुशी

सूत्रों के अनुसार व्यापारी ने पहले एक गोली हवा में चलाई। आवाज सुनकर उसकी पत्नी कमरे में पहुंची तो देखा कि वह पिस्टल अपने सिर पर लगाए खड़ा था। उसने केवल इतना कहा, "मैं आत्महत्या कर रहा हूं," और तुरंत अपने सिर में गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना पर थाना प्रभारी सुमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पड़ताल में जुटी पुलिस

प्रथम दृष्टया आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव को वजह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलु की गहराई से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए व्यापारी के मोबाइल, लेन-देन और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है।






Post a Comment

Previous Post Next Post