Top News

फर्जी स्कूलों की उलटी गिनती शुरू, फर्जी स्कूल होंगे बंद


फर्जी स्कूलों की उलटी गिनती शुरू, फर्जी स्कूल होंगे बंद

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ - जनपद में संचालित अवैध व बिना मान्यता के स्कूल अब प्रशासन के निशाने पर हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर अमान्य विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी क्षेत्र में सक्रिय ऐसे विद्यालयों की पहचान कर मौके पर छापेमारी कर उन्हें बंद कराएगी।

प्रशासन का मानना है कि मान्यता के बिना चल रहे ये स्कूल न केवल शिक्षा के मानकों की अनदेखी कर रहे हैं, बल्कि मासूम बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में अब इन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

कमेटी में तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी व संबंधित थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संचालित अमान्य विद्यालयों और कक्षाओं का भौतिक सत्यापन कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराया जाएगा

बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जिन स्कूलों को बंद किया जाएगा, वहां पढ़ रहे छात्रों का नामांकन नजदीकी सरकारी स्कूलों में कराया जाएगा, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों का दाखिला किसी भी स्कूल में कराने से पहले उसकी मान्यता की जांच अवश्य करें।

नए सत्र में सरकारी स्कूलों में बढ़ेगा नामांकन

गौरतलब है कि नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है। विभाग द्वारा नामांकन अभियान भी चलाया जा रहा है। अब जब अवैध स्कूल बंद होंगे, तो इसका सीधा लाभ सरकारी स्कूलों को मिलेगा और छात्रों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है।

प्रशासन की यह सख्ती शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। अधिकारी वर्ग भी मानता है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानक के अनुरूप स्कूल संचालन अनिवार्य है।









Post a Comment

Previous Post Next Post