Top News

हापुड़ में हाइवे बना हॉररवे! तेज बस ने टैंकर में मारी टक्कर, लहूलुहान हुए यात्री

हापुड़ में हाइवे बना हॉररवे! तेज बस ने टैंकर में मारी टक्कर, लहूलुहान हुए यात्री

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ - हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बागड़पुर फ्लाईओवर के समीप रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चीख-पुकार मच गई जब तेज रफ्तार से आ रही एक प्राइवेट बस ने आगे चल रहे वाटर टैंकर में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बस में सवारियां खचाखच भरी हुई थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री सीटों से उछलकर फर्श पर जा गिरे।

हादसे में करीब 18 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से एक चार साल की मासूम बच्ची और 28 वर्षीय युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को निकालकर सीएचसी अस्पताल भिजवाया। गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

प्राइवेट बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रही प्राइवेट बस ने सामने से जा रहे पानी के टैंकर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन अनियंत्रित होकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस का संतुलन बिगड़ गया और उसमें बैठे लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े।

यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार जरूरत से कहीं अधिक थी और चालक लगातार मोबाइल पर बात कर रहा था। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री खुद से बाहर निकले, जबकि कई को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया।

थाना प्रभारी की तत्परता बनी राहत का कारण

घटना की सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता बिना देरी किए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने न केवल यातायात व्यवस्था को संभाला, बल्कि तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल भेजा। उनकी तत्परता के चलते कई घायल समय पर अस्पताल पहुंच सके, जिससे गंभीर स्थिति में फंसे लोगों को राहत मिली।

पुलिस की संवेदनशीलता और मौके पर त्वरित कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि हापुड़ पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में, बल्कि आम जन की मदद में भी हर मोर्चे पर तत्पर है।

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

सीएचसी हापुड़ में भर्ती 18 घायलों में अधिकतर को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है। चार साल की बच्ची और युवक की हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

जांच के घेरे में प्राइवेट बस ऑपरेटर

पुलिस ने प्राइवेट बस चालक की लापरवाही और तेज गति को हादसे का मुख्य कारण माना है। फिलहाल चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सावधानी ही सुरक्षा है

पुलिस प्रशासन ने हाईवे पर चलने वाले भारी वाहनों और प्राइवेट बसों की जांच शुरू कर दी है। आमजन से अपील की गई है कि तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।







Post a Comment

Previous Post Next Post