News Expert - Manohar Singh
हापुड़ - क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने रविवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों व महिलाओं को नई सौगात दी। कार्यक्रम में छात्राओं को साइकिल, दिव्यांग छात्राओं को बैटरी रिक्शा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें वितरित की गईं। इस अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा व अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया।
छात्राओं की पढ़ाई अब नहीं होगी बाधित
विधायक आढ़ती ने कहा कि गांवों की बेटियों को पढ़ाई में सबसे बड़ी परेशानी आने-जाने की होती है। रोजाना 20 से 30 रुपये किराया न होने के कारण कई छात्राओं को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है। वहीं, 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलना संभव नहीं होता। साइकिल और बैटरी रिक्शा मिलने से अब छात्राएं आसानी से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
विधायक ने दर्जनों महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कर कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ हैं। स्वरोजगार से जुड़कर वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ समाज में भी सशक्त भूमिका निभा सकती हैं।
थाना प्रभारी ने किया जागरूक
इस कार्यक्रम में हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने भी मिशन शक्ति 5.0 के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं और महिलाओं को कानून, सुरक्षा उपायों और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने की सराहना
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्राएं और महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने विधायक और पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से समाज की सोच बदलेगी और बेटियों को आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा।














Post a Comment