News Expert - Sushil Sharma
सिंभावली (हापुड़)। वैठ गांव में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोशल मीडिया पर एक युवक का बंदूक लहराते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम जांच के लिए गांव पहुंची, लेकिन पूछताछ के दौरान माहौल बिगड़ गया।
पुलिस से अभद्रता, वर्दी तक फटी
आरोपी युवक और उसके परिजनों ने पुलिस से उलझना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात बढ़ी और हाथापाई की नौबत आ गई। जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन तनाव कुछ देर तक बना रहा।
थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे
घटना की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और हालात को काबू में लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो में युवक अवैध तरीके से हथियार का प्रदर्शन करता नजर आ रहा है।
छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में सारिक, नवाब, इकरा, अरसी, समीम और अरबाज शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कानून से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी
सीओ स्तुति सिंह ने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।













Post a Comment