News Expert - Sushil Sharma
हापुड़। दीपावली नजदीक आते ही अवैध पटाखों का धंधा तेजी पकड़ लेता है, लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार देर रात हापुड़ पुलिस ने मोदीनगर रोड स्थित जसरूपनगर मोहल्ले में छापा मारकर एक मकान से लाखों रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए। मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मकान में बिना लाइसेंस भारी मात्रा में पटाखे जमा किए जा रहे हैं। सीओ वरुण मिश्रा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और तलाशी शुरू की। मकान की पहली मंजिल से पटाखों से भरे कई कार्टन बरामद हुए। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि इन पटाखों को दीपावली पर ऊँचे दामों पर बेचने की योजना थी।
प्रदूषण और सुरक्षा को देखते हुए प्रतिबंध
गौरतलब है कि सरकार ने इस बार भी पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के निर्देशों के बाद कई राज्यों में परंपरागत पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पटाखों से निकलने वाला धुआं और रासायनिक गैसें न सिर्फ वातावरण को प्रदूषित करती हैं बल्कि सांस की बीमारियों और अस्थमा जैसी समस्याओं को बढ़ा देती हैं। हर साल दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है। इसी खतरे को देखते हुए अवैध पटाखों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है।
पुलिस का कड़ा संदेश
कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि जब्त किए गए पटाखों की कीमत और मात्रा का आकलन किया जा रहा है। बिना लाइसेंस पटाखों का भंडारण करना गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।













Post a Comment