Top News

पुलिस थाने में सीज ट्रक चोरी, चोर सहित ट्रक बरामद


News Expert - Aarif Kassar 

धौलाना (हापुड़)। थाने में सीज कर खड़ा कराया गया कैन्टर चालक की मिलीभगत से फरार हो गया। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। काफी तलाश के बाद पुलिस ने ट्रक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन बरामद कर लिया है।

ऐसे हुआ पूरा मामला

दिनांक 21 सितंबर 2025 को पीटीओ हापुड़, श्री आशुतोष उपाध्याय ने लोहे के पाइप से भरा कैन्टर (नं. UP23T9829) सीज कर थाना धौलाना गेट पर खड़ा कराया था। कैन्टर के चालक विजेंद्र पुत्र जगराम, निवासी मुकुटपुर, सम्भल को हिदायत दी गई थी कि वह वाहन की निगरानी स्वयं करेगा और पीटीओ कार्यालय से रिलीज आदेश मिलने के बाद ही वाहन छोड़ा जाएगा।

लेकिन 27 सितंबर को जब मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह ने कैन्टर की जांच की तो वाहन मौके से गायब मिला। चालक भी फरार था। काफी तलाश और संपर्क के बाद भी उसका पता नहीं चल सका।

आरोपी गिरफ्तार, ट्रक बरामद

पुलिस ने जांच तेज की और आरोपी विजेन्द्र पुत्र जगराम निवासी ग्राम मुकुटपुर थाना धनारी जिला संभल उम्र करीब 36  वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0 266/25 धारा  303(2),317(2) बीएनएस को ट्रक चोरी के आरोप में दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ट्रक बरामद कर लिया है।

मुकदमा दर्ज

थाना प्रभारी नीरज कुमार के आदेश पर मालखाना मोहर्रिर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में लापरवाही करने वालों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।







Post a Comment

Previous Post Next Post