News Expert - Sushil Sharma
गढ़मुक्तेश्वर - कार्तिक गंगा स्नान मेले में जहां लाखों श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ पहुंचे, वहीं बुधवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कुछ युवकों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से हुई कहासुनी, फिर बरसा दिए लाठी-डंडे
सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम मेला मार्ग पर पुलिस यातायात सुचारू रखने में लगी थी। तभी अचानक कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस और युवकों में पहले कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में विवाद ने उग्र रूप ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें उन्होंने लाठी-डंडों से वार किए और आपत्तिजनक भाषा में गाली-गलौज भी की। हमला इतना अचानक था कि कुछ पुलिसकर्मी संभल भी नहीं पाए और बीचबचाव में अन्य पुलिसकर्मियों को दौड़कर आना पड़ा।
वर्दी पर हाथ डालने से भड़का पुलिस विभाग
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को धक्का दिया, मारपीट की और वर्दी पकड़कर खींचाचैंटा भी की। इस तरह की हरकत को पुलिस विभाग बेहद गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि वर्दी पर हाथ उठाना कानूनन गंभीर अपराध माना जाता है।
वीडियो वायरल मैनेजमेंट पर उठे सवाल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में चर्चा का दौर शुरू हो गया।
कई लोगों ने सवाल उठाए कि
✅ भीड़ नियंत्रण के बीच पुलिस पर हमला कैसे हुआ?
✅ क्या आरोपियों ने पहले से तैयारी कर रखी थी?
✅ भीड़ भरे मेले में सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत है?
हालाँकि मौके पर तैनात पुलिसबल ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया और किसी श्रद्धालु को नुकसान नहीं होने दिया।
कई संदिग्ध हिरासत में, CCTV और मोबाइल फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
✔ वीडियो फुटेज
✔ आसपास के CCTV
✔ मोबाइल रिकॉर्डिंग
✔ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान
के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर रही है।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित धाराओं में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मेला क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा, अतिरिक्त पुलिसबल तैनात
घटना के बाद मेला क्षेत्र में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।
✅ अतिरिक्त फोर्स तैनात
✅ मार्गों पर लगातार पेट्रोलिंग
✅ हर एंट्री पॉइंट पर सख्त चेकिंग
पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें मेले की व्यवस्था को बाधित नहीं करने दी जाएंगी।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व और चिंताजनक
स्थानीय लोगों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कई लोगों का कहना है “इतने बड़े मेले में पुलिसकर्मियों पर हमला बेहद चिंताजनक है। पुलिस दिन-रात ड्यूटी कर रही है और ऐसे में उन पर हाथ उठाना बिल्कुल गलत है।”
पुलिस सूत्र बोले “हमला करने वालों की पहचान पक्की, कार्रवाई जल्द”
पुलिस सूत्रों के अनुसार संदिग्धों की पहचान लगभग तय हो चुकी है और आगे की कानूनी कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच को तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

















Post a Comment