News Expert - Sushil Sharma
गढ़मुक्तेश्वर -“गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2025” को सकुशल, सुरक्षित और पूरी तरह व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कसे हुए है। बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडे व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत स्नान करने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए।
मुख्य घाटों, बैरिकेडिंग, सुरक्षा पथ, डूब क्षेत्र, अस्थायी चेक प्वाइंट और राहत तंत्र का नाव से गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने नाव से ही गंगा के प्रवाह, गहराई, किनारों की स्थिति और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों को बारीकी से परखा और मौके पर मौजूद अभियंताओं तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए।
एसपी डीएम ने दिए निर्देश “जरा सी चूक भी बर्दाश्त नहीं, सुरक्षा हो शत-प्रतिशत”
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने कहा कि “गढ़ गंगा कार्तिक मेला प्रदेश का प्रतिष्ठित आयोजन है। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। ऐसे में किसी प्रकार की अव्यवस्था, भीड़ का दबाव, सुरक्षा में कमी या पानी के स्तर का जोखिम कुछ भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। सभी विभाग समन्वय के साथ 24×7 ड्यूटी पर मुस्तैद रहें और सभी मार्ग सुरक्षित, साफ व व्यवस्थित बनाए रखें।”
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि “भीड़ नियंत्रण ही सबसे बड़ी चुनौती है। हर घाट पर पर्याप्त पुलिस बल, जल पुलिस, पीएसी एवं डाइवर्स तैनात रहेंगे। बैरिकेडिंग मजबूत हो, रूट डायवर्जन स्पष्ट। कोई भी श्रद्धालु प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं जाएगा। सुरक्षा प्रबंधन हमारी पहला प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।”
दोनों अधिकारियों ने नाव से घाटों की ओर जाते समय मौजूद पुलिसकर्मियों व एनडीआरएफ/जल पुलिस को निर्देशित किया कि स्नान के दौरान हर समय सतर्कता बनाए रखें, चौकसी बढ़ाएं और भीड़ को सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाते रहें।
हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा श्रद्धालु हुए भावविभोर
इस बीच उपजिलाधिकारी इला प्रकाश के नेतृत्व में गंगा तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद व सम्मान का संदेश दिया गया।
फूलों की वर्षा के दौरान भक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा था। हजारों श्रद्धालु हाथ जोड़कर “हर-हर गंगे” के जयकारों के साथ अभिभूत नजर आए। एसडीएम ने आरटी सेट के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लाइव निर्देश देते हुए कहा कि भीड़ को कतारबद्ध कराएं, स्नान स्थलों पर फिसलन न बने, और हर व्यक्ति सुरक्षित मार्ग से ही आगे बढ़े।
व्यापक तैयारियाँ सुरक्षा तंत्र चौकन्ना
मेला क्षेत्र में इस बार सुरक्षा व सुविधा की विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं
✅ घाटों पर अतिरिक्त लाइटिंग
✅ मजबूत बैरिकेडिंग
✅ जल पुलिस व डाइवर्स की बढ़ी तैनाती
✅ मेडिकल रेस्पॉन्स टीम हर घाट पर
✅ ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी
✅ महिलाओं व वृद्धजन हेतु विशेष सहायता केंद्र
✅ खोया पाया केंद्र की मजबूत व्यवस्था
अधिकारियों ने घाटों के पास मौजूद राहत शिविरों, कंट्रोल रूम, रूट प्लान, पार्किंग प्रबंधन और आपातकालीन प्रतिक्रिया की भी समीक्षा की।
दोनों शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि इस बार का गढ़ गंगा कार्तिक मेला प्रदेश का सर्वाधिक सुरक्षित, सुचारू और अनुशासित आयोजन बने। हर विभाग अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए अपनी ड्यूटी अदा करे।”

















Post a Comment