जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने सुनी सैकड़ों फरियादें
समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन, कई शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
सुशील शर्मा
हापुड़। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती की जनसुनवाई में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जहां विधायक ने सभी की शिकायतें गंभीरता और संवेदनशीलता से सुनीं। जनसुनवाई में लोगों की भीड़ इस बात का प्रमाण थी कि आमजन को जनप्रतिनिधि पर भरोसा है और उन्हें अपने मुद्दों के समाधान की उम्मीद भी।
जनसुनवाई के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, राशन, पुलिस और राजस्व विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याएं सामने आईं। कई फरियादियों ने वर्षों से लंबित मामलों को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई, जिन्हें विधायक विजयपाल आढ़ती ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तुरंत बातचीत कर निस्तारित भी कराया।
👉 अधिकारियों को दिए निर्देश
विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते हर पीड़ित तक पहुंचना और उसकी आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है।
विधायक ने मौके पर ही कई शिकायतों को हल कराकर उपस्थित लोगों में संतोष और विश्वास का माहौल बनाया।
🗣️ फरियादियों के चेहरों पर खुशी
जनसुनवाई में शामिल एक महिला ने कहा, “मैं तीन महीने से राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान थी। आज विधायक जी ने तत्काल कार्रवाई कराई। अब मुझे भरोसा है कि मेरा राशन कार्ड जल्द बनेगा।”
वहीं एक युवक ने कहा, “सड़क की खराब हालत को लेकर कई बार शिकायत की थी, लेकिन आज विधायक जी के सामने रखने के बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।”
🤝 जनसेवा को समर्पित विधायक
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि, “जनता की सेवा ही मेरी प्राथमिकता है। मैं चाहता हूं कि किसी को भी सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। हर समस्या का समाधान समय पर हो, यही मेरा संकल्प है।”
दैनिक जनसुनवाई की इस पहल को लेकर जनता में उत्साह देखा गया, और लोगों ने विधायक की पहल की जमकर सराहना की।

Post a Comment