Top News

बहू नेहा ने प्रेमी के संग ससुराल में की थी लाखों की चोरी, बहु सहित तीन गिरफ्तार

बहू ने प्रेमी के संग ससुराल में की थी लाखों की चोरी, बहु सहित तीन गिरफ्तार

सुशील शर्मा 

हापुड़। जनपद हापुड़ की थाना हापुड़ नगर पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए ग्राम अमीपुर नगौला में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता बहू अनामिका उर्फ नेहा समेत उसके प्रेमी निगम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से करीब 15 लाख रुपये के आभूषण, ₹1.5 लाख नकद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।


🔍 घटना का खुलासा

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना हापुड़ नगर पुलिस को यह सफलता मिली। 7 जून को पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया था कि दो अज्ञात व्यक्ति एलआईसी एजेंट बनकर घर में घुसे और बहू अनामिका व बच्चों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की चोरी कर फरार हो गए।

जांच के दौरान जब पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। अनामिका उर्फ नेहा ने ही अपने प्रेमी निगम के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से यह पूरी साजिश रची थी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद ही झूठी सूचना देकर मामले को उलझाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूरा मामला उजागर हो गया।


🔒 गिरफ्तार आरोपी

1. निगम पुत्र सुभाष निवासी ग्राम अटोला, थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ।

2. अनामिका उर्फ नेहा पत्नी शुभम, निवासी ग्राम अमीपुर नगौला, थाना हापुड़ नगर।

💰 बरामदगी

₹1,50,000 नकद
लगभग 15 लाख रुपये के पीली व सफेद धातु के आभूषण
वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP15DY7104)


👮‍♂️ सक्रिय पुलिस टीम

उ0नि0 जितिन शर्मा
उ0नि0 प्रवीण कुमार
म0उ0नि0 रश्मि यादव
है0का0 बिनोद चौधरी
का0 विपुल खोखर

थाना हापुड़ नगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को न्याय मिला है, बल्कि समाज में यह संदेश भी गया है कि पुलिस सजग है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।


 एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है और बताया कि ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post