Top News

देर रात धौलाना-पिलखुवा में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी व डंफर सीज

देर रात धौलाना-पिलखुवा में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी व डंफर सीज

अवैध खनन पर खनन विभाग ने मारा छापा, सिखेड़ा चौकी पर मशीनरी की गई सीज

सुशील शर्मा 

हापुड़ - जिले के धौलाना व पिलखुवा क्षेत्र में देर रात्रि खनन विभाग ने अवैध खनन की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारकर अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन और एक डंफर को जब्त कर सिखेड़ा पुलिस चौकी पर सीज कर दिया। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

सूचना मिलते ही सक्रिय हुआ विभाग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग को बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि धौलाना और पिलखुवा क्षेत्र में रात के अंधेरे में अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। सोमवार देर रात विभाग को एक पुख्ता सूचना मिली, जिसके आधार पर टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर छापेमारी की। खनन में प्रयुक्त जेसीबी व डंफर मौके पर ही मिल गए, जिन्हें कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा कराया गया।


खनन अधिकारी बोले - नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

खनन अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई सरकार के निर्देश पर चलाई जा रही सख्त निगरानी अभियान के तहत की गई है। अवैध खनन में लिप्त पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जब्त किए गए वाहनों के मालिकों की जानकारी एकत्र की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।


क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में रात के समय ट्रकों और मशीनों की आवाजाही से परेशानी हो रही थी। न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा था, बल्कि सड़कों की हालत भी खराब हो गई थी। कार्रवाई से ग्रामीणों को राहत मिली है।

📌 खनन अधिकारी का संदेश

खनन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या खनन विभाग को सूचना दें। ऐसी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।







Post a Comment

Previous Post Next Post