Top News

यात्री मयूरी में भुला हज़ारों रुपये से भरा बैग, जदीद चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने मालिक को लौटाया

यात्री मयूरी में भुला हज़ारों रुपये से भरा बैग, जदीद चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने मालिक को लौटाया

सीसीटीवी फुटेज और तत्परता से खोजा गया बैग, सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की सराहनीय भूमिका

सुशील शर्मा 

हापुड़ - थाना बाबूगढ़ क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का कीमती सामान से भरा बैग मयूरी (ई-रिक्शा) में छूट गया, लेकिन जदीद पुलिस चौकी की सतर्कता और सूझबूझ के चलते यह बैग सुरक्षित उसके असली मालिक तक पहुंचा दिया गया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार व उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

राजीव विहार जाते वक्त भूल गया बैग

जानकारी के अनुसार, बछलौता गांव निवासी एक युवक 9 जून को अपनी ससुराल राजीव विहार गया था। ससुराल पहुंचते समय वह जिस मयूरी में सवार था, उसमें से उतरते वक्त वह अपना बैग भूल गया। जब उसे बैग की याद आई तो वह सीधे जदीद पुलिस चौकी पहुंचा और इसकी सूचना दी।


बैग में थी नकदी, दस्तावेज व कपड़े

बैग में करीब 5000 रुपये नकद, जरूरी दस्तावेज और कपड़े रखे हुए थे। शिकायत मिलते ही चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने तुरंत टीम के साथ हरकत में आकर उस स्थान का निरीक्षण किया जहां युवक ने मयूरी छोड़ी थी।

सीसीटीवी फुटेज से शुरू हुई खोज

चौकी इंचार्ज ने वहां आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुजरने वाली मयूरियों की सूची तैयार की। इसके बाद जदीद चौक पर लगे कैमरों के फुटेज पेन ड्राइव में सेव कर लैपटॉप की मदद से मयूरियों के नंबर ट्रेस किए गए।


जांच के दौरान एक संदिग्ध मयूरी चालक का पता चला, जिसके मालिक से मोबाइल पर संपर्क किया गया। शुरुआत में चालक ने जानकारी देने से बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सख्त रुख के बाद उसने बैग चौकी में जमा करा दिया।

मंगलवार को सौंपा गया बैग

जदीद पुलिस चौकी पर बैग की पहचान के बाद मंगलवार को उसे उसके असली मालिक को सौंप दिया गया। युवक ने पुलिस टीम का आभार जताया और सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।


📌 पुलिस का संदेश:

जनता से अपील की गई है कि किसी भी घटना या सामान की गुमशुदगी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है और हर सूचना पर गंभीरता से कार्यवाही करेगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post