Top News

भीषण गर्मी में बिजली संकट से जूझ रहे लोग, अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन

भीषण गर्मी में बिजली संकट से जूझ रहे लोग, अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सुशील शर्मा 

हापुड़ - देहात क्षेत्र के गांव अजराड़ा में बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। गांववासियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीते एक सप्ताह से गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। न तो खेतों की सिंचाई हो पा रही है और न ही घरों के रोजमर्रा के काम। इससे किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। फसलें सूखने की कगार पर हैं। आटा चक्कियां ठप हैं और पशुओं के लिए चारा काटने की मशीनें भी काम नहीं कर रहीं, जिससे पशुपालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि गांव में एक ही विद्युत लाइन पर आवश्यकता से कहीं अधिक कनेक्शन दे दिए गए हैं। इसके चलते आए दिन तारों में स्पार्किंग होती है और तार टूट कर जमीन पर गिर जाते हैं, जिससे जानमाल को खतरा बना हुआ है। यह समस्या विभाग की घोर लापरवाही को उजागर करती है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि गांव में नई लाइन डाली जाए और बिजली आपूर्ति को तत्काल सुचारु किया जाए।

अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों ने जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post